Sakhi Ri Banke Bihari Se Lyrics Bhajan
Sakhi Ri Banke Bihari Se Lyrics Bhajan In Hindi
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
बचायी थी बहुत लेकिन,
निगोड़ी लड़ गयी अखियाँ ॥
बचायी थी बहुत लेकिन,
निगोड़ी लड़ गयी अखियाँ ॥
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
ना जाने क्या किया जादू,
यह तकती रह गयी अखियाँ ।
ना जाने क्या किया जादू,
यह तकती रह गयी अखियाँ ।
चमकती हाय बरछी सी,
कलेजे गड़ गयी आखियाँ ॥
चमकती हाय बरछी सी,
कलेजे गड़ गयी आखियाँ ॥
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
चहू दिश रस भरी चितवन,
मेरी आखों में लाते हो ।
चहू दिश रस भरी चितवन,
मेरी आखों में लाते हो ।
कहो कैसे कहाँ जाऊं,
यह पीछे पद गयी अखियाँ ॥
कहो कैसे कहाँ जाऊं,
यह पीछे पद गयी अखियाँ ॥
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
भले तन से निकले प्राण,
मगर यह छवि ना निकलेगी ।
भले तन से निकले प्राण,
मगर यह छवि ना निकलेगी ।
अँधेरे मन के मंदिर में,
मणि सी गड़ गयी अखियाँ ॥
अँधेरे मन के मंदिर में,
मणि सी गड़ गयी अखियाँ ॥
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
सखी री बांके बिहारी से,
हमारी लड़ गयी अंखियाँ ।
Sakhi Ri Banke Bihari Se Lyrics Bhajan In English
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह भजन ‘सखी री बांके बिहारी से लिरिक्स भजन Sakhi Ri Banke Bihari Se Lyrics Bhajan‘ पसंद आया होगा। इस प्रकार के निकुंज कामरा जी के भजन पढ़ने और सुनने के लिए पधारे। इस भजन के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट करके जरूर बताये।
आध्यात्मिक प्रसंग, लिरिक्स भजन, लिरिक्स आरतिया, व्रत और त्योहारों की कथाएँ, भगवान की स्तुति, लिरिक्स स्त्रोतम, पौराणिक कथाएँ, लोक कथाएँ आदि पढ़ने और सुनने के लिए HindiKathaBhajan.com पर जरूर पधारे। धन्यवाद