Mere Bhaiya Ko Sandesha Pahuchana Lyrics
Raksha Bandhan Geet Lyrics
Mere Bhaiya Ko Sandesha Pahuchana Lyrics in Hindi
मेरे भैया एयेए
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े हो
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े हो
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े
दूर नगर मेरे भैया का डेरा
दूर नगर मेरे भैया का डेरा
बीच में परबत नादिया
हो बीच में परबत नादिया
तुझे पहुँचते इक पल लागे
तुझे पहुँचते इक पल लागे
मुझे पहुँचते सदिया
हो मुझे पहुँचते सदिया
मेरे दिल की दुआएँ ले जाना
मेरे दिल की दुआएँ ले जाना
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े हो
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े हो
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े
जुग जुग चमके तू अंबर पर
जुग जुग चमके तू अंबर पर
रूप घटे ना तेरा हो
रूप घटे ना तेरा
तू है मेरे भैया जैसा
तू है मेरे भैया जैसा
तुझ सा भैया मेरा हा हा
तुझ सा भैया मेरा
आज तू ही गले से लग जाना
आज तू ही गले से लग जाना
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े हो
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
मेरे भैया को
संदेशा पहुँचाना
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े हो
रे चंदा तेरी ज्योत बढ़े
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह ‘मेरे भैया को संदेशा पहुँचाना लिरिक्स Mere Bhaiya Ko Sandesha Pahuchana Lyrics‘ पसंद आया होगा। इस प्रकार के रक्षा बंधन गीत लिरिक्स पढ़ने और सुनने के लिए पधारे। इस गीत के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट करके जरूर बताये।
आध्यात्मिक प्रसंग, लिरिक्स भजन, लिरिक्स आरतिया, व्रत और त्योहारों की कथाएँ, भगवान की स्तुति, लिरिक्स स्त्रोतम, पौराणिक कथाएँ, लोक कथाएँ आदि पढ़ने और सुनने के लिए HindiKathaBhajan.com पर जरूर पधारे। धन्यवाद