Itna To Karna Swami Lyrics Bhajan
Itna To Karna Swami Lyrics Bhajan In Hindi
इतना तो करना स्वामी,जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
गोविन्द नाम लेके,
तब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी, तब प्राण तन से निकले
श्री गंगाजी का तट हो,
जमुना का वंशीवट हो,
मेरा सावला निकट हो,
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
पीताम्बरी कसी हो,
छबी मान में यह बसी हो,
होठो पे कुछ हसी हो,
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
जब कंठ प्राण आये,
कोई रोग ना सताये
यम् दरश ना दिखाए
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
उस वक्त जल्दी आना,
नहीं श्याम भूल जाना,
राधे को साथ लाना,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले
एक भक्त की है अर्जी,
खुद गरज की है गरजी
आगे तुम्हारी मर्जी,
जब प्राण तन से निकले
इतना तो करना साई, जब प्राण तन से निकले.
Itna To Karna Swami Lyrics Bhajan In English
हम उम्मीद करते हैं की आपको यह भजन ‘इतना तो करना स्वामी लिरिक्स भजन Itna To Karna Swami Lyrics Bhajan‘ पसंद आया होगा। इस प्रकार के कृष्ण भजन लिरिक्स पढ़ने और सुनने के लिए पधारे। इस भजन के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट करके जरूर बताये।
आध्यात्मिक प्रसंग, लिरिक्स भजन, लिरिक्स आरतिया, व्रत और त्योहारों की कथाएँ, भगवान की स्तुति, लिरिक्स स्त्रोतम, श्रीरामचरितमानस, पौराणिक कथाएँ, लोक कथाएँ आदि पढ़ने और सुनने के लिए HindiKathaBhajan.com पर जरूर पधारे। धन्यवाद