Deepak Ka Bujana Ashubh Kyo? पूजा करते समय दीपक का बुझना अशुभ क्यों माना जाता है?


Deepak Ka Bujana Ashubh Kyo?


पूजा करते समय दीपक का बुझना अशुभ क्यों माना जाता है?

हिंदू धर्म में होने वाले तमाम पूजा-पाठ में दीपक जलाकर आरती की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पूजा के समय देवी-देवता की आरती करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि दीपक जलाकर आरती करने से जीवन का अंधकार दूर होता है। इसके अलावा भी पूजा-पाठ में दीपक जलाने के कई लाभ बताए गए हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से पूजा के समय ही दीपक बुझ जाता है।

श्रीमद्भगवद गीता

पूजा के दौरान दीपक का बुझना बड़ा ही अशुभ माना गया है। पूजा में दीपक के बुझ जाने से भक्त की मनोकामनाओं की पूर्ति होने में बाधा आती है। पूजा में दीपक के बुझ जाने को भक्त से देवी-देवता के नाराज होने का भी संकेत माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे हृदय से भगवान की पूजा नहीं करने पर दीपक बुझ जाता है।

Hindi Katha Bhajan Youtube
Hindi Katha Bhajan Youtube

 

पूजा के समय दीपक बुझ जाए तो भगवान से इसके लिए माफी मांग लेनी चाहिए। और इसके तुरंत बाद ही दीपक को फिर से जला देना चाहिए। पूजा-पाठ में आरती के दौरान दीपक को लेकर विशेष सावधानी बरती जाती है। दीया में तेल या घी पर्याप्त मात्रा में हो। इसके अलावा दीपक में इस्तेमाल होने वाली बत्ती की रुई काफी अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही आरती करते समय इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि हवा बहुत अधिक नहीं चल रही हो। आरती करने से पहले पंखा या कूलर को बंद कर देना बेहतर होता है।

जय श्री राम


हम उम्मीद करते हैं की आपको यह ‘पूजा करते समय दीपक का बुझना अशुभ क्यों माना जाता है? Deepak Ka Bujana Ashubh Kyo? ‘ पसंद आया होगा। इस प्रकार के आध्यात्मिक प्रेरक प्रसंग पढ़ने और सुनने के लिए पधारे। इस प्रसंग के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट करके जरूर बताये।

आध्यात्मिक प्रसंग, लिरिक्स भजन, लिरिक्स आरतिया, व्रत और त्योहारों की कथाएँ, भगवान की स्तुति, लिरिक्स स्त्रोतम, पौराणिक कथाएँ, लोक कथाएँ आदि पढ़ने और सुनने के लिए HindiKathaBhajan.com पर जरूर पधारे। धन्यवाद

Leave a Comment